मौसम विभाग के मुताबिक निदेशक जयंत सरकार के मुताबिक अरब सागर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा समय में अरब सागर का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री बढ़ चुका है। इस तापमान के बढ़ने का मतलब है कि चक्रवाती तूफान सक्रिय हो रहे हैं।
वैसे तो चक्रवाती तूफान होने के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन इनमें सबसे बड़ा कारण तापमान का बढ़ना माना जाता है, जो इस वक्त अरब सागर में बन रहा है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट की मानें तो जूनागढ़, गिर सोमनाथ, पोरबंदर इत्यादि जिलों में बेमौसम बारिश के आसार बने हुए हैं। आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में 5 चक्रवाती तूफान सक्रिय हुए हैं, हांलाकि इनमें से एक भी चक्रवात गुजरात से पूरी तरह नहीं टकराया। लेकिन प्रदेश में बारिश ने लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ाईं।
मौसम विभाग के मुताबिक इस बीच पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी किय गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के करीब 27 जिलों में अच्छी बर्फबारी होने के आसार हैं।
पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, दिल्ली और एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक लगातार तेज हवाओं के साथ तापमान लुढ़केगा।