देश के ज्यादातर हिस्सों में अभी भी सर्दी का सितम जारी है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को भी मिल रही है। इस बीच आईएमडी के देश के कई राज्यों में सोमवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बर्फबारी (Snowfall) रुक रुककर हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि
मौसम विभाग के मुताबिक 22 फरवरी की सुबह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्के से लेकर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
आईएमडी ने कहा है कि 22 फरवरी के बाद से इस कोहरे में कमी आने लगेगी।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 21 से 25 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश या बर्फबारी की काफी संभावना है। जबकि उत्तराखंड में 23 और 24 फरवरी को बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
पुडुचेरी में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। बिन मौसम वर्षी की वजह से जगह-जगह जल जमाव हो गया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 9 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिया है। सभी स्कूल 22 फरवरी तक बंद रहेंगे।