चक्रवाती तूफान बुरेवी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात की। इस दौरान उन्होंने केरल सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक केरल के पांच से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जैसे जिलों में तेज हवाओं के बीच जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।
चक्रवाती तूफान बुरेवी के चलते केरल में एनडीआरएफ की आठ टीम तैनात की गई हैं। अब तक 175 परिवारों के 697 लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है। इसके अलावा 2489 अन्य कैंपों की पहचान की गई है। वहीं एयरफोर्स और नेवी रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशंस के लिए तैयार हैं।
तमिलनाडु हाल में एक चक्रवाती तूफान निवार की मार झेल चुका है। एक हफ्ते में लगातार दूसरे चक्रवाती तूफान की आहट ने ही प्रदेश सरकार को अलर्ट कर दिया है। तमिलनाडु के सीएम से भी पीएम मोदी ने बुधवार को बात की।
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके और दक्षिण रायलसीमा में गुरुवार को बारिश के आसार बने हुए हैं। चक्रवाती तूफान बुरेवी के चलते इन इलाकों में तेज हवाएं भी चलने की संभावना व्यक्त की गई है।