scriptWeather Update: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, उत्तर भारत में शीतलहर के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट | Weather Update Cold Waves in North India Delhi break 15 year record snowfall alert | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, उत्तर भारत में शीतलहर के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

Weather Update देशभर के ज्यादातर इलाकों में जारी है सर्दी का सितम
उत्तर भारत में दो दिन जारी रहेगी शीतलहर, कई इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट

Jan 02, 2021 / 07:50 am

धीरज शर्मा

Weather Update

बदल रहा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। देशभर के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज ( weather update ) काफी सर्द हो चला है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ( Cold Waves ) के साथ ठंड में जोरदार इजाफा किया है। राजधानी दिल्ली में तो सर्दी ने 15 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा है। साल के पहले दिन दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ी। वहीं घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके रहे।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार साल के दूसरे और तीसरे दिन भी शीतलहर का असर दिखाई देगा। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

लाल चींटियों की चटनी से मिलेगी कोरोना को मात! कोर्ट ने आयुष मंत्रालय को दिया ये बड़ा आदेश
https://twitter.com/ANI/status/1345188094723588096?ref_src=twsrc%5Etfw
उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत में जनवरी के महीने में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत में सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार हैं। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार बने हुए इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
4 जनवरी से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर भारत में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ 4 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है।
बारिश के ओले पड़ने के आसार
दरअसल अफगानिस्तान और इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती प्रवाह बना हुआ है। ऐसे में 4 जनवरी तक इसके मध्य पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है।

इन प्रभावों के चलते 4 से 6 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि में हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
दो जनवरी से मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदलेगा। तीन से छह जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। शनिवार को मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में इसका सीधा असर ठंड में इजाफे के साथ देखने को मिलेगा।
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में शीत लहर के प्रकोप के बीच न्यूनतम तापमान 15 साल में सबसे कम रहा। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यही नहीं घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य हो गई।

https://twitter.com/ANI/status/1345163471713832960?ref_src=twsrc%5Etfw
नए साल के जश्न में लोगों ने सबसे ज्यादा खाई बिरयानी, जोमैटो को हर एक मिनट में मिले इतने हजार ऑर्डर

इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे का असर
उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार और रविवार को शीतलहर के साथ कोहरा छाए रहने के आसार बने हुए हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, उत्तर भारत में शीतलहर के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो