मौसम विभाग के मुताबिक देश के 15 से ज्यादा राज्यों में अगले कुछ दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इनमें उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य से पांच डिग्री नीचे तक दर्ज किया जाएगा। वहीं मध्य भारत के इलाकों जैसे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सर्दी का सितम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के मुताबिक राजस्थान में अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं। शीतलहर चलने से पारा लुढ़केगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 दिसंबर तक कई शहरों में दिन-रात के तापमान में करीब 3-5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। फिलहाल पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। विभाग की ओर से 29 से 31 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों लगातार हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिल 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगा। कई इलाकों में पारा पांच डिग्री तक नीचे लुढ़क सकता है।
जम्मू-कश्मीर में 28 दिसंबर को ताजा बर्फबारी ने मौसम को और सर्द बना दिया है। मौसम विभाग की मानें तो यहां 29 से 31 के बीच हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं। वहीं कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं अगले कुछ दिन हिमपात का दौर भी जारी रहेगा।
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिले इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। सात बड़े शहरों में पारा फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया है। हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना समेत मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों के मैदानी भागों में 29, 30 और 31 दिसंबर को धुंध के साथ शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।