मानसून और जोरदार
बारिश ( Heavy Rainfall ) का असर महाराष्ट्र के कई इलाकों में देखने को मिला है। पिछले 7 दिन में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और
बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है। वहीं केरल में बुधवार से मानसून सक्रिय है, मौसम विभाग ने यहां भी
भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को आज मिलेगा भारत रत्न देश के दक्षिण इलाकों की बात करें तो कर्नाटक में इस वक्त सबसे बुरे हालात बने हुए हैं। रविवार से लेकर अब तक यहां भारी बारिश के चलते 5 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कर्नाटक के ही कन्नड़ जिले में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
स्कूल-कॉलेज की छुट्टी
प्रभावित जिले के स्कूल और कॉलेजों की बुधवार और गुरुवार को छुट्टी कर दी गई। क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी होने का मतलब है कि मौसम के अत्यधिक खराब होने की संभावना है।
सड़क और रेल संपर्क प्रभावितदक्षिण के कई राज्यों में तेज बारिश और हवाओं के चलते रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में तो
मूसलाधार बारिश के चलते रेल सेवाएं बाधित हैं।
बेलागावी और उत्तर कन्नड़ जिलों में दो-दो लोगों की जान गई है और शिवमोगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
केरल के उत्तरी जिलों में भारी वर्षा के कारण मलप्पुरम जिले के नीलांबुर और पेरिंथलम्ना क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बिगड़े हालात में प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलया गया है। फायर ब्रिगेड की कई टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।
मौसमः दक्षिण और उत्तर भारत में सक्रिय रहेगा मानसून, 50 से ज्यादा शहरों में बारिश के आसार आज यहां हो सकती है भारी बारिशआज देश के गुजरात कोंकण,गोवा, कर्नाटक ,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की आशंका है।