scriptहिमाचल में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी के आसार नहीं | Weather Roport Cold Winds in Himachal Pradesh no Snowfall alert | Patrika News
विविध भारत

हिमाचल में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी के आसार नहीं

Weather Report हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड
देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
12 दिसंबर को हुई थी मौसम की पहली बर्फबारी

Jan 03, 2020 / 04:01 pm

धीरज शर्मा

Himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के अधिकांश हिस्से में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड ( Cold Wind ) है और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु के नीचे बना हुआ है। हालांकि, मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा और इस सप्ताहांत में बर्फबारी ( Snowfall ) होने की कोई संभावना नहीं है। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग चिंतित हैं, क्योंकि अधिकांश लोकप्रिय पर्यटन स्थल बर्फबारी से अछूते हैं, जो पर्यटकों के बीच नए साल के जोश और बर्फबारी का लुत्फ उठाने की भावना को कम कर सकते हैं।
राज्य की राजधानी शिमला ( Shimla ) में रात का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

CAA-NRC को लेकर तेज हुआ विरोध, ममता बनर्जी ने पूछा पीएम मोदी का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन
यहां भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला और इसके आसपास के पर्यटन स्थल जैसे कुफरी, फागू और नरकंडा, कसौली, चैल, मनाली, धर्मशाला, पालमपुर और डलहौजी में पांच जनवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है और धूप खिली रह सकती है। इसके बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
अधिकारी ने कहा, “6 से 8 जनवरी के बीच राज्य में बर्फबारी या बारिश की संभावना है।”

इससे पहले, मौसम ब्यूरो ने अपने पूर्वानुमान में 3-4 जनवरी से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी होने की बात कही थी।
लाहौल-स्पीति जिले का केलांग शून्य से 13 डिग्री नीचे तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा जगह रहा।

किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि धर्मशाला में 2.4 डिग्री और डलहौजी में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शिमला और इसके आस-पास के स्थलों, मनाली और डलहौजी में 12 दिसंबर, 2019 को मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी।

Hindi News / Miscellenous India / हिमाचल में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी के आसार नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो