मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार के साथ-साथ 10 और 11 जनवरी की सुबह को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में छिटपुट स्थानों और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक देश के कुछ दक्षिण राज्यों में पूरा महीना बारिश के आसार बने हुए हैं। आईएमडी के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को कर्नाटक और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि 28 जनवरी तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली में बारिश के दौर खत्म होने के बाद ठिठुरन बढ़ना शुरू हो गई है। शुक्रवार को ही राजधानी में न्यूनतम पारा लुढ़का। गुरुवार को जहां न्यूनतम पारा 14.4 डिग्री था वहीं शुक्रवार को ये 9.6 डिग्री सेल्सियस पर चला आया। पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार और रविवार तक इनमें पांच डिग्री तक गिरावट की संभावना बनी हुई है।
आईएमडी के मुताबिक अफगानिस्तान और पड़ोस के पश्चिमी हिस्सों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति थी। इसका सीधा प्रभाव पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुक्रवार को अलग-अलग हिमपात और बारिश हुई। वहीं शनिवार और रविवार को भी इन इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी।