मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच बारिश ( Rain ) या बर्फबारी ( Snowfall ) हो सकती है। वहीं देश के अन्य इलाकों में भी 20 फरवरी से पहले बारिश के आसार बने हुए हैं।
इसरो ने रच दिया इतिहास, 50 वर्षों में पहली बार किया ऐसा काम जानकर आपको भी होगा गर्व मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर ने बताया है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में उत्तराखंड में व्यापक बर्फबारी की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में हल्के बादलों के चलते मौसम गर्म है और स्मॉग जैसी स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में 14 फरवरी से हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी।
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। 14 फरवरी से देश के दक्षिण से लेकर उत्तर और मध्य इलाकों में मौसम करवट लेगा।
ऐसे में कई राज्यों में बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 16 से 20 फरवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है।
मौमस में बदलाव के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है।
दिल्ली में भी कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलदिल्ली-एनसीआर में सर्दी के लंबे सफर के बाद गर्मी ने दस्तक तो दे दी लेकिन शनिवार को फिर से दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली में बीते दो-तीन दिन बढ़े हुए तापमान के साथ गर्मी का रिकॉर्ड बना चुके हैं। अधिकतम तापमान में लगातार औसत से अधिक बढ़ोतरी चल रही है।
देश के सिर्फ इस राज्य में बीजेपी सरकार ने 5 रुपए कम किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या है वजह वहीं आईएमडी की मानें तो आने वाले दो तीन दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं लेकिन 20 फरवरी से पहले एनसीआर के इलकों में बारिश का अनुमान नहीं है।
यूपी में मौसम शुष्क
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस हफ्ते कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रह सकता है।