वहीं आईएमडी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पश्चिमी तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने यहां 20 से 23 सितंबर के बीच जोरदार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। यही वजह है कि प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर मछुआरों को भी समुद्र में ना जाने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून सक्रिय है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को भी कुछ क्षेत्रों में वर्षा के आसार बने हुए हैं।
मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अगले पांच दिनों के दौरान हिमालय की तलहटी के करीब रहने की संभावना है और पूर्वी छोर 19 सितंबर से दक्षिण की ओर जाने की संभावना है। ऐसे में देश के दक्षिण इलाकों में भी बारिश बढ़ने की संभावना है।
इन अनुकूल परिस्थितियों के कारण अगले तीन दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश (एपी), तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी ने मध्य प्रदेश (एमपी), विदर्भ, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश (यूपी), दक्षिणी राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी की चेतावनी दी है।