विविध भारत

मौसमः दिल्ली-एनसीआर समेत 8 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना, जारी हुआ कोल्ड कंडीशन अलर्ट

Weather forcast देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
पहाड़ों पर भी बर्फबारी के बाद जारी हुई कोल्ड कंडीशन अलर्ट
पंजाब से लेकर तमिलनाडु तक बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

Dec 12, 2019 / 12:21 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण से लेकर उत्तर और पश्चिम तक हर दिशा में बारिशों लोगों की परेशान बढ़ाएगी। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
पहाड़ों पर भी इन दिनों बर्फबारी के बीच बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट लेने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। वहीं देशभर के 8 राज्यों में अच्छी बारिश की अनुमान जताया गया है।
महाराष्ट्र में आखिरकार शिवसेना और एनसीपी के बीच हुई ये डील, अब अजित पवार को बनाया जा रहा है

बीजेपी के लिए आई सबसे बुरी खबर, एक बार फिर शिवसेना ने दिया तगड़ा झटका
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक श्रीनगर, लेह सहित जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात 11 दिसंबर से ही शुरू हो रही है।
जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी आने वाले दो सप्ताह तक देखने को मिलेगी।

12 से पंजाब में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 121 दिसंबर से पंजाब के सभी जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
12 और 13 दिसंबर को उत्तर पंजाब में कई जगहों पर मध्य बारिश हो सकती है।

राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि के आसार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में अगले कुछ दिनों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। यानी यहां तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी।
cool1.jpg
गुजरात दंगों को लेकर सामने आया अब तक का सबसे बड़ा सच, नानावटी की फाइनल रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

बिहार, झारखंड और यूपी में हल्की बारिश
12 से 16 दिसंबर के बीच बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की मानें तो इसके साथ सर्द हवाएं भी चलेंगी जिससे पारा तेजी से लुढ़केगा।

दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान
दिसंबर के आने वाले दो सप्ताह जबरदस्त ठंड वाले साबित हो सकते हैं।

इसकी बड़ी वजह है कि पहाड़ों पर बर्फबारी और कई मैदानी इलाकों में बारिश के आसार। इससे दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के राज्यों में सीधा असर देखने को मिलेगा।
ये होती है कोल्ड कंडीशन
किसी भी क्षेत्र के सामान्य अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक की कमी आने की स्थिति को कोल्ड डे कंडीशन कहा जाता है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होना चाहिए।
राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम ही बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के सात जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से पर्वतीय जनपदों में भारी हिमपात होने के आसार हैं।

Hindi News / Miscellenous India / मौसमः दिल्ली-एनसीआर समेत 8 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना, जारी हुआ कोल्ड कंडीशन अलर्ट

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.