Unlock 4.0: केंद्र सरकार ने की Guidelines की घोषणा, 7 सितंबर से चलेगी Metro
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (India Met Department) ने देश कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेाश्, हरियाणा समेत कई राज्यों के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे इलाकों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में इलाके शामिलन हैं। इनमेंFatehabad, Kaithal, Yamuna Nagar, Shamli, Muzaffarnagar, Najibabad, Saharanpur, Karnal, Kurukshetra, Khurja, Ballabgarh, Faridabad आदि शामिल हैंं।
Home Minister Amit Shah की सेहत में सुधार, AIIMS से जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (India Met Department) ने देश कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेाश्, हरियाणा समेत कई राज्यों के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे इलाकों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में इलाके शामिलन हैं। इनमेंFatehabad, Kaithal, Yamuna Nagar, Shamli, Muzaffarnagar, Najibabad, Saharanpur, Karnal, Kurukshetra, Khurja, Ballabgarh, Faridabad आदि शामिल हैंं।
Unlock 4.0: क्या एक राज्य से दूसरे राज्य में वस्तुओं और लोगों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध?
यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो 30 अगस्त को भी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही के दिनों में राज्य में बाढ़ के हालातों में जरूरत सुधार देखने को मिला है, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी जारी रह सकता है। यूपी के जो 16 जिले बाढ़ से प्रभावित है, उनमें Ambedkarnagar, Ayodhya, Azamgarh, Bahraich, Ballia, Barabanki, Basti, Deoria, Farrukhabad, Gonda, Gorakhpur, Kushinagar, Lakhimpur Kheri, Mau, Shahjahanpur and Sitapur शामिल हैं।
Palghar Lynching: क्या साधुओं की हत्या के पीछे था Naxal connection? फैक्ट फाइंडिंग टीम का खुलासा
यमुना नदी का जलस्तर चढ़ गया
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर चढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की से नदियां उफान मार रही हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर 203.98 मीटर तक पहुंच गया है।