केरल में अच्छी बारिश हुई दर्ज
मानसून आते ही केरल में सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबि केरल के तटीय इलाकों में अच्छी मात्रा में मानसून की पहली बारिश दर्ज की गई। विभाग ने पिछले महीने दक्षिण पश्चिमी मानसून के केरल तट पर 6 जून को पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था, दरअसल हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने में देरी के कारण मानसून की आमद में दो दिन की देरी हुई और ये अपने तय समय से पूरे एक हफ्ते देरी से पहुंचा। केरल में अगले 2-3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश क लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में जून के अंतिम सप्ताह में मानसून पहुंचने के आसार हैं।
मौसम विभाग की माने तो केरल में देरी पहुंचने के चलते अब अन्य राज्यों में भी मानसून के पहुंचने में वक्त लगेगा। उत्तर प्रदेश में मानसून जून के अंतिम सप्ताह तक दस्तक देगा। यानी फिलहाल यूपीवासियों को गर्मी से जूझना होगा। इस बीच कुछ हवाएं चल सकती हैं जो तपिश से कुछ राहत दें। इसी तरह महाराष्ट्र में भी मानसून के देरी से पहुंचने के आसार हैं। यहां भी 15 जून तक मानसून पहुंच जाता है जो 22 जून के बाद ही पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो अब मानसून के लिए हालात पूरी तरह ठीक हैं। इसके दक्षिणी अरब सागर, लक्ष्यद्वीप और तमिलनाडु के हिस्सों में जमकर बरसने के साथ बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम समेत कई इलाकों में आगे बढ़ने के लिए किसी तरह की प्रतिकूल स्थिति नहीं बन रही है। यानी देरी से ही सही बदरा बरसने को तैयार हैं।
एक तरफ मासनून की दस्तक तो दूसरी तरफ कुछ राज्यों में भीषण गर्मी का साया बरकरार रहने की संभावना। जी हां मौसम विभाग के मुताबिक देश के कुछ राज्यों जून का महीना भी गर्मी और सूरज की तपिश के बीच ही गुजरेगा। गुजरात में फिलहाल कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है।