19 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा रविवार से ही अर्धकुवांरी से बाणगंगा के बीच ट्रैक पर ट्रायल रन भी शुरू कर दिया गया है। 19 मई को
पीएम मोदी इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि ये 6 किलोमीटर लंबा विशेष मार्ग तीर्थ यात्रियों के लिए खोला गया है, जिसकी चौड़ाई करीब 20 मीटर है। ये ट्रैक कटरा से भवन तक बनाया गया है जोकि पूरी तरह ट्टटू मुक्त है।
इन सुविधाओं से लैस है नया मार्ग
बताया जा रहा है कि इस मार्ग के खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है, क्योंकि इससे उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार इस रास्ते पर घोड़े नहीं चलेगे, जिससे कदम-कदम पर लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं को आजादी मिलेगी। बता दें कि पारंपरिक मार्ग में लोगों को भवन पहुंचने तक ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड द्वारा ने ताराकोट मार्ग पर दो मॉर्डन रेस्टोरेन्ट और 4 जलपान केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। इसका संचालन एक निजी कंपनी कंट्री इन एंड सुईट के तरफ से किया जाएगा।
शिखरजी एवं वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा पर जाएंगे 265 तीर्थयात्री
इन्हें मिला सबसे पहले दर्शन करने का मौका
मार्ग के खुलते ही सबसे पहले दर्शन करने का मौका महाराष्ट्र के परिवार को मिला। महाराष्ट्र के योगेश अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके साथ ही आए अन्य कई श्रद्धालुओं का स्वागत श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने चुनरी पहनाकर और प्रसाद देकर किया।