scriptआज से 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, इन राज्यों में करना होगा इंतजार | Vaccination starts 18 people from today will have to wait these state | Patrika News
विविध भारत

आज से 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, इन राज्यों में करना होगा इंतजार

देशभर में एक मई यानी आज से वैक्सीनेशन का तीसर चरण शुरू होने गया है। कई राज्‍यों में वैक्‍सीन की उपलब्‍धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है।

May 01, 2021 / 08:03 am

Shaitan Prajapat

Vaccination

Vaccination

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कोहराम मचा रखा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी लगतार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है। कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्य लगा हुआ है। देशभर में एक मई यानी आज से वैक्सीनेशन का तीसर चरण शुरू होने गया है। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों ने बीते शुक्रवार शाम 4 बजे से ही अपना रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। इस बीच कई राज्यों ने कोरोना टीकाकरण के नए फेज को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। कई राज्‍यों में वैक्‍सीन की उपलब्‍धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। फिलहाल एक मई को लगने वाली वैक्सीन कई राज्यों में नहीं लगेगी।


इन राज्यों में करना होगा इंतजार
कोरोना वैक्सीन की किल्लत से कई राज्य जूझ रहे है। उन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों को ऑर्डर दे दिया था। लेकिन दोनों ही कंपनियां मांग के अनुसार, वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने में असमर्थ है। कंपनियां लगातार राज्य सरकारों से संपर्क में है। इसलिए कई राज्यों में 1 मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा। राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन उनके पास अभी वैक्‍सीन नहीं पहुंची है। इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी से जल्द डिलीवरी का आग्रह किया गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, गुजरात, ओडिशा, जम्मू—कश्मीर, पंजाब और राजस्‍थान में भी 1 मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़ें

विराफिन दवा से 7 दिन में कोरोना का मरीज ठीक होने का दावा, आपात इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी


इन राज्यों ने किया फ्री-वैक्सीनेशन का ऐलान
बेकाबू कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रयास जारी है। राज्य सरकारें 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का ऐलान कर चुकी है। अभी तक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तराखंड ने फ्री में वैक्सीन लगाने का घोषण की है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, सिक्किम, कर्नाटक, झारखंड और आंध्र प्रदेश शामिल है।


वैक्सीन की लागत
कोरोना वैक्सीन का निर्माण दो प्रमुख कंपनियां कर रही है। राज्य इन दोनों कंपनियों से टीके खरीदेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह अपनी कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को 400 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर राज्य सरकारों को देगा। कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक 600 रुपये की कीमत पर प्रत्येक खुराक राज्य सरकारों को बेचेगी। अधिकतर राज्य सरकारों ने सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन का ऐलान कर दिया है। ऐसे में वैक्सीन की कीमत सरकार खुद उठाएगी।

Hindi News / Miscellenous India / आज से 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, इन राज्यों में करना होगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो