https://www.patrika.com/miscellenous-india/icmr-chief-balram-bhargava-says-primary-school-open-if-corona-decrease-6963128/ सेंटर फॉर ग्लोबल डवलपमेंट स्टडी की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों, अंतरराष्ट्रीय अनुमानों तथा घरों में किए गए सर्वे को आधार मानते हुए डेटा का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या कुछ हजार या लाख के बजाय मिलियन्स में हैं। रिपोर्ट पेश करने वालों में अरविंद सुब्रमण्यन भी शामिल हैं, वह मोदी सरकार में आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं।
https://www.patrika.com/miscellenous-india/live-weather-update-report-today-21-july-2021-6963133/ उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा अब तक देश में 4,14,482 लोगों की मृत्यु कोरोना से होने की बात कही गई थी। जबकि अमरीका में कुल 6,09,000 तथा ब्राजील में 5,42,000 मृत्यु हुई हैं, इस तरह कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर है।