इसी कड़ी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Govt )ने भी राजधानी में अनलॉक-3 को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब अब कई और आर्थिक गतिविधियों शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इसमें होटलों को खोलने और वीकल बाजारों को लगाए जाने की अनुमति शामिल है।
25 साल पहले इसी दिन देश में पहली बार बजी थी मोबाइल की घंटी, जानें किन के बीच हुई थी बातचीत आपको बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जॉब पोर्ट भी शुरू किया है। इसके साथ ही स्ट्रीट हॉकर्स को भी काम करने की अनुमति दी गई है। अब अनलॉक-3 में और भी कई क्षेत्रों में ढील बढ़ाई जा रही है।
अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों के तहत लिए गए फैसलों में दिल्ली सरकार ने भी रात के कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि पहले रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता था।
होटलों को भी अब सामान्य रूप से काम करने की इजाजत दी गई है। हालांकि इस दौरान होटलों को गृहमंत्रालय की ओर से जारी सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क समेत अन्य गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
दिल्ली सरकार जल्द ही सड़क पर चलने वाले फेरीवालों को बिना किसी समय सीमा अंदर अपना काम करने की अनुमति दे सकती है। साप्ताहिक बाजारों का एक हफ्ते का ट्रायल
केजरीवाल सरकार ने ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को एक हफ्ते के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ काम करने की मंजूरी दी है।
राम मंदिर भूमिपूजन की खुशियों की मिठास दूतावासों के लिए जरिए विदेशों तक पहुंचेगी, 16 लाख लड्डू का दिया ऑर्डर आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से होटल कारोबारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार से ये मांग कर रहे थे, उनके होटलों को कोविड केयर सेंटर से मुक्त किया जाए। कारोबारियों का कहना था कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी की वजह से उन्हें होटल चलाने में दिक्कतें आ रही हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के करीब 25 होटल जो कोविड केयर सेंटर से लिंक थे उन्हें मुक्त करने का निर्देश दिया था।