स्पेशल ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ( Shramik Special Trains ) से कई मायनों में अलग होंगी।
एक तो इनके टिकट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ( IRCTC ) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप ( Mobile app ) पर तो मिलेंगे ही, इनके अलावा रिजर्वेशन काउंटर और टिकट एजेंट्स से भी खरीदे जा सकते हैं।
एक तरह से देखा जाए तो ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्वड ट्रेनें होंगी, जिनमें वातानुकूलित, वातानुकूलित रहित दोनों तरह के कोच होंगे।
इसके साथ ही इनमें यात्रियों के लिए सामान्य कोच ( General coach ) में बैठने की सुविधा होगी।
Non Containment Zone में 8 जून से खुलेंगे Hotel, Restaurants , 1 जून को जारी होंगी गाइडलाइंस!
गौर करने वाली बात यह है कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन 30 दिन की बजाय 120 दिन पहले ही कराया जा सकेगा।
जबकि किसी भी तरह की असुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 और 138 जारी किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है।
रेल मंत्री ने इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार, प्रेगनेंट महिलाओं और बुजुर्ग जो 65 साल से अधिक हों, उनको ट्रेन में यात्रा न करने की सलाह दी है।
रेल मंत्रालय ने ऐसे लोगों को बेहद जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
रेलवे स्ट्रेशन के भीतर आने के लिए केवल उन्हीं लोगों को अनुमति होगी, जिनके टिकट कन्फर्म/RAC होंगे। ऐसे ही लोगों को ट्रेनों में भी चढ़ने की इजाजत होगी।
यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। स्टेशन में एंट्री व एग्जिट के समय स्क्रीनिंग होगी। यात्रियों को फेस मास्क के साथ ही प्रवेश कराया जाएगा।
Unlock 1.0: केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद?
कुछ खास बातें—
यात्रियों से किसी प्रकार का कैटरिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा
यात्रा के दौरान कंबल, चादर या तकिया नहीं दिया जाएगामिलेगा।
सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी अनिवार्य होगी
PM CARES Fund से जुड़ी RTI पर PMO का जवाब- ‘यह ‘पब्लिक अथॉरिटी’ नहीं’