इस दौरान ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) के साथ ट्रंप अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ( Sabarmati Ashram ) भी जाएंगे। यही नहीं, भारत ने भी अपने विदेशी मेहमान की मेहमान नवाजी में युद्ध स्तर पर तैयारी की है।
भारत—अमरीकी दोस्ती का गवाह बनेगा अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, मोदी-ट्रंप का मेगा शो में उमड़ेगी भीड़
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साबरमती आश्रम में कई खास तोहफे भी दिए जाएंगे। साबरमती आश्रम के एक ट्रस्टी अमृत मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आश्रम में आने वाले हर मेहमान के लिए यह दौरा यादगार बन जाता है।
ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के साबरती दौरे के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति को यहां चरखे से सूत कातकर भी दिखाया जाएगा, जबकि ट्रंप के आश्रम भ्रमण को यादगार बनाने के लिए आश्रम ट्रस्ट की ओर से उनको नायाब तोहफे भी दिए जाएंगे।
इन तोहफों में गांधी जी का चरखा, उनकी पेंसिल से बनी तस्वीर और गांधी जी की ‘मेरा जीवन मेरा संदेश’ नाम की किताब को शामिल किया गया है।
ट्रस्टी अमृत मोदी ने बताया कि गांधी जी का चरखा स्वावलंबन का प्रतीक है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में चरखे ने महती भूमिका निभाई थी।