scriptकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, गर्भवती कर्मियों को सरकारी कार्यालय जाने से छूट | Union Minister Jitendra singh says Pregnant women get exemption for Government offices | Patrika News
विविध भारत

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, गर्भवती कर्मियों को सरकारी कार्यालय जाने से छूट

Union Minister Jitendra Singh का बड़ा बयान
Coronavirus के बीच Government Office में pregnant Women को दी छूट
इस संबंध में सभी मंत्रालयों, विभागों , राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा खत

May 21, 2020 / 03:04 pm

धीरज शर्मा

Union Minister Jitendra Singh

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1लाख 8 हजार के पार पहुंच चुकी है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने अभी लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी रखा है। हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ क्षेत्रों में छूट जरूर दी गई है। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों ( Government Office ) में भी 50 फीसदी कर्मियों के साथ काम को हरी झंडी दिखा दी है।
हालांकि इस बीच केंद्रीय मंत्री ( Union Minister ) जितेंद्र सिंह ( Jitendra singh ) का बड़ा बयान सामने आया है। सिंह ने सरकार दफ्तरों में गर्भवती महिला ( Pregnant Women ) कर्मचारियों को कार्यालय जाने से छूट देने की बात कही है।
25 मई से देशभर में शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें, जानिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने क्या जारी किए दिशा निर्देश

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों में अब कामकाज शुरू हो गया है। हालांकि फिलहाल 50 फीसदी कर्मियों को ही काम पर आने की अनुमति दी गई है।
लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को सरकारी कार्यालय ना आने की छूट दी गई है।

केंद्रीय कर्मिक मंत्री ने कहा इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया है। ये पत्र विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को भी भेजा गया है। उम्मीद है सभी जगह इन निर्देश का पालन होगा।
जितेंद्र सिंह ने कहा, गर्भवती महिला कर्मचारी जो पहले से मातृत्व अवकाश पर नहीं हैं, उन्हें भी कार्यालय जाने से छूट दी जाएगी।

चक्रवाती तूफान अम्फन ने जमकर मचाई तबाही, जानें मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए जारी की मौसम के बदलते मिजाज की चेतावनी
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सभी विभाग ये सुनिश्चत करें कि कार्यालय में कामकाज जारी रहने के दौरान कर्मियों के कल्याण और सुरक्षा को लेकर किसी तरह की अनदेखी ना हो।

Hindi News / Miscellenous India / केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, गर्भवती कर्मियों को सरकारी कार्यालय जाने से छूट

ट्रेंडिंग वीडियो