scriptफ्लिपकार्ट और अमेजन को चूना लगाने वाले दो स्टूडेंट गिरफ्तार | Two Hyderabad Students Duped Flipkart And Amazon Arrested | Patrika News
विविध भारत

फ्लिपकार्ट और अमेजन को चूना लगाने वाले दो स्टूडेंट गिरफ्तार

जब डिलिवरी ब्वॉय इनके पास जाता तो इनमें से एक उसे बातों में उलझा
लेता, दूसरा शख्स पैकेट लेकर अंदर जाता और सामान निकालकर उसमें रेत भर
देता था

Mar 17, 2016 / 12:13 pm

Abhishek Tiwari

Hyderabad Student

Hyderabad Student

हैदराबाद। ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों से धोखाधड़ी करने वाले दो स्टूडेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका कारनामा ये होता था कि जब डिलिवरी ब्वॉय पहुंचता तो उसे बातों में उलझाकर बॉक्स में से सामान निकालते थे और उसमें रेत भर देते थे। फिर बहाना बनाकर डिलीवरी ब्वॉय को बॉक्स लौटा देते थे।

गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट्स के नाम याह्या मोहम्मद इशाक और उसका मोहम्मद शाहरोज अंसारी हैं। ये दोनों स्टूडेंट्स आपस में रिश्तेदार हैं। ये दोनों महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का ऑनलाइन ऑर्डर देते थे। जब डिलिवरी ब्वॉय इनके पास पहुंचता था तो इनमें से एक उसे बातों में उलझा लेता था। दूसरा शख्स पैकेट लेकर अंदर जाता और सामान निकालकर उसमें रेत भर देता था। वह बॉक्स को बिल्कुल वैसे ही पैक कर देता था, जैसा वह डिलीवरी के वक्त होता था। कुछ देर बाद अंदर गया शख्स बाहर आता था और बहाना बना देता था कि उनके डेबिट कार्ड में सामान खरीदने के लिए बैलेंस नहीं है। इसके लिए दोनों डिलिवरी ब्वॉय से माफी भी मांगते थे और पैकेट लौटा देते थे। इसी साजिश के जरिए इन स्टूडेंट्स ने महंगे स्मार्टफोन, लैपटॉप और कैमरे तक हासिल कर लिए थे। बुधवार को कंपनियों की शिकायत के बाद इन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया और इनसे पूछताछ जारी है।

दोनो स्टूडेंट्स ने नेक्सस 6P गोल्ड मोबाइल फोन, माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन, एक सैमसंग 6S एज, निकॉन डिजिटल कैमरा, लेनेवो लैपटॉप और डीवीडी ऑनलाइन रिटेलर्स से मंगवाए थे।

Hindi News / Miscellenous India / फ्लिपकार्ट और अमेजन को चूना लगाने वाले दो स्टूडेंट गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो