scriptएक तस्वीर शेयर कर यूजर ने कहा बनेगा मीम, पीएम मोदी बोले- मोस्ट वेलकम | Twitter user share Photo this is becoming meme, PM modi says welcome | Patrika News
विविध भारत

एक तस्वीर शेयर कर यूजर ने कहा बनेगा मीम, पीएम मोदी बोले- मोस्ट वेलकम

सूर्य ग्रहण की तस्वीर देखने को पीएम मोदी हुए ट्रोल
यूजर ने कहा इस तस्वीर पर बनेगी मीम
पीएम बोले- स्वागत है, आनंद लें

Dec 26, 2019 / 12:55 pm

धीरज शर्मा

PM Modi

कोझीकोड में सूर्यग्रहण देखते पीएम मोदी

नई दिल्ली। लोगों को खुलकर मन की बात ( Man ki baat ) करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) एक बार फिर अपने फॉलोवर के साथ बातचीत को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वे सोशल मीडिया में उन पर बनने वाले मीम्स देखते हैं। उन्हें एंजॉय करते हैं और लोगों की क्रियेटिविटी पर हैरान होते हैं।
ऐसा ही एक मौका उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को उपलब्ध कराया है। दरअसल 57 साल बाद गुरुवार को पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ। इसका नजारा पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझीकोड में किया।
मोदी-शाह को भारी पड़ा अपना ही फैसला, बढ़ गई मुश्किल

https://twitter.com/hashtag/solareclipse2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
खास बात यह है कि उस दौरान खींची गई तस्वीरों को उनके ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया। उन्होंने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था।
दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं।
विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1210070312760557570?ref_src=twsrc%5Etfw
नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए गप्पिस्तान नाम के एक ट्वीटर यूजर ने कहा ‘ये मीम बन रहा है।’ इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा ‘स्वागत है। आनंद लीजिए।’
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस मौके पर खगोलविदों से बातचीत की है। उन्होंने लिखा है कि बाकी भारतीयों की तरह वे भी ग्रहण को लेकर उत्सुक थे।

ये सूर्यग्रहण भारत सहित दुनिया के कई देशों में देखा गया है। आग के छल्ले की तरह दिखने के कारण इसे रिंग ऑफ फायर नाम दिया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / एक तस्वीर शेयर कर यूजर ने कहा बनेगा मीम, पीएम मोदी बोले- मोस्ट वेलकम

ट्रेंडिंग वीडियो