Mukesh Ambani के फोकस में अब Retail business, Amazon खरीद सकता है JioMart में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी
Subscription model पर कर सकती है टेस्ट
वहीं, विश्लेषकों की मानें तो ट्विटर ने पिछले कुछ दिनों में डेली एक्टिव यूजर (mDAU) में 186 मिलियन की बढ़त रिकॉर्ड की है। लेकिन बावजूद इसके रेवेन्यू में भारी गिरावट देखने को मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैक डोर्सी ने गुरुवार को बताया कि ‘ ट्विटर आने वाले दिनों में सब्सक्रिप्शन मॉडल का टेस्ट कर सकती है।’ हालांकि यह अभी बहुत ही शुरुआती चरण में है। इसके साथ ही कंपनी इसको कब लॉंच करेगी, इसकी भी अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों कंपनी ने जॉब के लिए एक विज्ञापन शेयर किया था, जिसके वायरल होने के बाद यह साफ संकेत मिल गया था कि ट्विटर जल्द ही सब्सक्रिप्शन मॉडल पर विचार कर सकता है।
Raghuram Rajan ने RBI Monetization पर उठाया सवाल, कर्ज लेकर सरकार को उधार दे रहा Central Bank
आपको बता दें कि पिछले दिनों ट्विटर साइबर अटैक की जानकारी सामने आई थी। इस दौरान हैकर्स ने विश्व की जानी—मानी 130 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया था। जिन हस्तियों के अकाउंट हैक किए गए थे, उनमे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama), माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates), Amazon के सीईओ Jeff Bezos, अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ Elon Musk शामिल थी।