scriptनितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अगले साल तक देश में ‘टोल फ्री’ होंगे हाईवे | Toll Plaza to be removed from India in One year: Nitin Gadkari | Patrika News
विविध भारत

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अगले साल तक देश में ‘टोल फ्री’ होंगे हाईवे

नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि अभी पूरे देश में टोल का भुगतान करने के लिए 93 फीसदी वाहन फास्टैग ( FASTag ) का इस्तेमाल करते हैं।
15 फरवरी, 2021 से FASTag अनिवार्य कर दिया गया है।

Mar 18, 2021 / 10:36 pm

Anil Kumar

toll.jpg

वेस्टर्न यूपी टोल

नई दिल्ली। देश में ट्रैफिक की समस्या अनगिनत समस्याओं में से एक सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजात पाने के लिए राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे सेशन में एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, देशभर के हाईवे में लोगों को टोल प्लाजा से सामना करना पड़ता है, जिससे काफी समय और ईंधन बर्बाद होता है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में ऐलान करते हुए कहा कि अगले एक साल के भीतचर पूरे देश से टोल प्लाजा पूरी तरह से हट जाएगा।

यह भी पढ़ें
-

महंगे टोल टैक्स से बचने को अपराधियों ने फास्टैग के जरिए भिड़ाई यह जुगत, अधिकारियों को पता चला तो रह गए हैरान

बता दें कि ऐसा होने पर अब आपको किसी भी टोल प्लाजा पर रूकना नहीं पड़ेगा, जिससे आपके समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। नितिन गडकरी ने यह घोषणा बजट सत्र के 11वें दिन लोकसभा में की है। उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में टोल का भुगतान करने के लिए 93 फीसदी वाहन फास्टैग ( FASTag ) का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 7 फीसदी नहीं करते हैं और दोगुना टोल का भुगतान किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x801602

अब इस तरह से होगा टोल का भुगतान

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले एक साल के भीतर देश के सभी टोल बूथों को हटा दिया जाएगा और इसके जगह पर टोल का भुगतान जीपीएस के माध्यम से होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को ये जांच करने के आदेश दिए हैं कि किस वाहन में फास्टैग नहीं लगा है। जिस वाहन में FASTag नहीं लगा है उनपर टोल चोरी और जीएसटी भुगतान न करने का मामला दर्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें
-

सभी वाहनों के लिए जरूरी नहीं FASTag! जानिए कहां, कैसे बनवाएं और कितनी फीस?

आपको बता दें कि 15 फरवरी, 2021 से FASTag अनिवार्य हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित किसी भी टोल से गुजरने वाले किसी भी वाहन को एक वैध FASTag नहीं होने पर दोगुना टोल चुकाना पड़ता है। सरकार ने कहा है कि पुराने वाहनों में मुफ्त में FASTag लगाया जाएगा, जबकि नए वाहनों में पहले से ही फिट होंगे। मालूम हो कि FASTag इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है, जिसे 2016 में शुरू किया गया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8015wo

Hindi News / Miscellenous India / नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अगले साल तक देश में ‘टोल फ्री’ होंगे हाईवे

ट्रेंडिंग वीडियो