लॉकडाउन 2.0: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, एक लाख से ज्यादा मजदूरों को भेजा जाएगा गांव
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NHAI को लिखे एक पत्र में कहा है, टोल शुल्क संग्रह सरकारी खजाने में योगदान देता है। 20 अप्रैल से सामान ले जाने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों के आवागमन की छूट दे दी है। गृह मंत्रालय के आदेशों की पालन करते हुए NHAI द्वारा 20 अप्रैल से टोल संग्रह शुरू किया जाएगा।
टोल वसूली का विरोध
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने 20 अप्रैल से टोल वसूली का विरोध किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अध्यक्ष कुलतारन सिंह अटवाल ने एक सख्त टिप्पणी में कहा कि एक तरफ सरकार आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है। वहीं, मौजूदा परिस्थितियों में ठप हो चुके ट्रांसपोर्ट कारोबार को रियायत देने को भी तैयान नहीं है। सरकार को इस क्षेत्र पर कोई वित्तीय बोझ डालने से पहले अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
लॉकडाउन : 11 दिन में घरेलू हिंसा के 92 केस आए सामने, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले ( Coronavirus in Maharashtra )
गौरतलब है कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए है। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3205 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 194 लोगों की मौत हुई है। देश की बात करें तो इनकी संख्या 14 हजार को पार गई है। वहीं, 430 से ज्यादा मौत हो चुकी है।