Vikas Dubey Encounter Case: Supreme Court में मंगलवार को होगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई
24 घंटे के भीतर 3,035 कोरोना मरीज ठीक
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना संक्रमितों के 4,328 नए केस रिकॉर्ड किए गए। जबकि 66 लोगों की मौत हो गई। हालांकि राज्य में 24 घंटे के भीतर 3,035 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर को लौट गए। फिलहाल तमिलनाडु में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1,42,798 हो गई। सरकारी आंकड़े के अनुसार राज्य में अभी तक 92,567 मरीज रिकवर कर गए हैं। जबकि 48,196 कोरोना केस अभी भी एक्टिव बने हुए हैं।
24 घंटों में 1,573 नए कोरोनो वायरस मामले
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,573 नए कोरोनो वायरस मामले आए और 37 लोगों की मौत हुई। दिल्ली 1,12,494 मामलों और 3,371 मौतों के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (41,820), उत्तर प्रदेश (36,476), राजस्थान (24,392), मध्य प्रदेश (17,632), पश्चिम बंगाल (30,013), हरियाणा (21,240), कर्नाटक (38,843), आंध्र प्रदेश (29,168), तेलंगाना (34,671), असम (16,071), और बिहार (16,642) शामिल हैं।
Jammu-Kashmir: Anantnag Encounter में Jaish के 2 आतंकवादी ढेर, 4 सहयोगी गिरफ्तार
वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 12.9 मिलियन यानि कि 1.3 करोड़ के करीब है। वहीं अब तक दुनिया में इस वायरस के कारण 5.68 लाख से अधिक लोगों की मृत्यू हो गई है।