scriptयुवा देश के ‘कर्णधार’ बुजुर्ग, देश की औसत आबादी की उम्र से दोगुने उम्र की सरकार | The 'Karnadhar' elders of the young country | Patrika News
विविध भारत

युवा देश के ‘कर्णधार’ बुजुर्ग, देश की औसत आबादी की उम्र से दोगुने उम्र की सरकार

Highlights.
– दुनिया की औसत उम्र 31 साल है, हमारे देश की औसत उम्र 29 साल है – देश की सरकार की औसत उम्र 61 साल है, युवा देश के फैसले बुजुर्ग नेता ले रहे – कारोबार से लेकर यूनीकॉर्न स्टार्टअप और विज्ञान जगत में अपना लोहा मनवाया है

Jan 12, 2021 / 11:19 am

Ashutosh Pathak

p-1.jpg
अनंत मिश्रा/नई दिल्ली।

आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, देश आज ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मना रहा है। हम युवा देश के तौर पर दुनिया के फलक पर उभर रहे हैं। दुनिया की औसत उम्र 31 साल है, जबकि हमारे देश की औसत उम्र 29 साल है। बावजूद इसके देश की सरकार की औसत उम्र 61 साल हो चली है। यानि, युवा देश के फैसले बुजुर्ग नेता ले रहे हैं। ऐसे में सवाल यही खड़ा होता है कि क्या युवाओं की सक्रिय भागीदारी राजनीति में दिखाई नहीं देनी चाहिए?
भारतीय युवाओं ने दुनिया भर में अपना नाम कमाया है। कारोबार से लेकर यूनीकॉर्न स्टार्टअप और विज्ञान जगत में अपना लोहा मनवाया है, बावजूद इसके युवाओं की राजनीति में सक्रिय भूमिका कम ही नजर आती है। यही वजह है कि देश की औसत आयु भले ही 29 साल हो लेकिन लोकसभा सांसदों की औसत आयु 55 साल और राज्यसभा के सांसदों की 63 वर्ष है। अगर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों की औसत आयु 61 साल तो मुख्यमंत्रियों की औसत आयु 64 साल है।
97 साल के सक्रिय नेता
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानान्तन 97 वर्ष की आयु में भी केरल प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष हैं। बीते 80 सालों से राजनीति में सक्रिय अच्युतानान्तन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो के 25 वर्षों तक सदस्य रहे।
दुनिया के युवा राष्ट्राध्यक्ष
• सना मारिन – फिनलैंड – 35
• जेसिंडा आर्डन – न्यूजीलैंड – 40
• इमेनुअल मैक्रोन – फ्रांस – 43
• जस्टिन ट्रूडो – कनाडा – 49

टाॅप 4 युवा
रितेश अग्रवाल – रितेश अग्रवाल ने महज 20 साल की उम्र में ओयो रूम्स की स्थापना की। आज ये विश्व के दूसरे सबसे युवा अरबपति है।

भाविश अग्रवाल – भाविश अग्रवाल ने महज 25 साल की उम्र में ओला कैब्स की स्थापना की थी। जिसकी पिछले वर्ष में 2200 करोड़ रूपये की आय थी।
सचिन बंसल – सचिन बंसल ने महज 26 साल की उम्र में फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। आज इसमें लगभग 26 हजार कर्मचारी हैं।

विजय शेखर शर्मा – विजय शेखर शर्मा ने 32 साल की उम्र में पेटीएम कंपनी की स्थापना की थी। इसका वार्षिक कारोबार 3600 करोड़ रूपए से अधिक का हैं।
p-2.jpg
डाटा स्टोरी: राष्ट्रीय युवा दिवस विशेष
– 50 फीसदी, भारतीय आबादी 25 साल से कम
– 29 साल, भारत की औसत आयु
– 31 साल, दुनिया की की औसत आयु
– 65 फीसदी, भारत की आबादी 35 से कम
– 55 साल, औसत आयु लोकसभा सांसदों की
– 63 साल, औसत आयु राज्यसभा सांसदों की
– 61 साल, औसत आयु केंद्रीय मंत्रिमंडल की
– 64 साल, मुख्यमंत्रियों की औसत आयु
– 72 साल, सबसे बुजुर्ग केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
– 79 साल, सबसे बुजुर्ग सीएम अमरिंदर सिंह
– 90 साल, सबसे बुजुर्ग सांसद शफीकुर रहमान

Hindi News / Miscellenous India / युवा देश के ‘कर्णधार’ बुजुर्ग, देश की औसत आबादी की उम्र से दोगुने उम्र की सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो