आपको बता दें कि राजद नेता शनिवार को करीब एक बजे वृन्दावन के केशी घाट पहुंचे। यहां पहुंचते ही तेज प्रताप ने अपने मित्रों के साथ केशी घाट पर नौका विहार किया। इस दौरान तेज प्रताप यादव गले में कंठी माला पहने और माथे पर तिलक लगाए सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में नजर आए। वहीं, जब वहां मौजूद मी़डिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ‘भाई मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो। मैं शांति की तलाश में हूं। मेरी जिंदगी में बेमतलब का हस्तक्षेप न करें।’
विवादों में सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’, बीजेपी नेता ने कहा- लव जिहाद को दे रही है बढ़ावा
तेज प्रताप के समर्थन में नहीं घर वाले
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पटना के एक कोर्ट में अर्जी देकर पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की मांग की है। लेकिन घर वाले तेज प्रताप के समर्थन में नहीं दिख रहे। तलाक की इन खबरों से अस्पताल में भर्ती लालू यादव की तबियत खराब हो गई है। मां रवड़ी देवी भी बीमार चल रही है। वहीं, परिवार में चल रहे कलह की वजह से लालू यादव के घर इस साल छठ पूजा नहीं हो रहा है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, सड़कों पर लगा 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम
ऐश्वर्या काफी मॉर्डन लड़की
तलाक की अर्जी देते हुए तेज प्रताप ने याचिका में कई कारण गिनाए हैं। तेज प्रताप यादव ने याचिका में लिखा कि ऐश्वर्या काफी मॉर्डन विचारधारा की लड़की हैं, जिनके साथ जिंदगी गुजारना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण जिंदगी गुजारने वाला व्यक्ति हूं जबकि ऐश्वर्या शहरी मिजाज की लड़की है।