ये भारतीय और कोई नहीं तमिल के सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ( Superstar rajnikanth ) हैं। जी हां रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के कदमों से कदम मिलाते हुए घने जंगलों में घूमते नजर आएंगे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का वायरल हो रहा फोटो, बीजेपी ने भेजा खास तोहफा अभिनेता से नेता बने रजनीकांत अब इस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग करेंगे। जहां पीएम मोदी वाले एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी, वहीं तमिल सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत वाले एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हो रही है, शूट तो शुरू भी हो गया है।
आपको बता दें कि डिस्कवरी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘Man vs Wild’ के बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो का हिस्सा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर तमाम मशहूर हॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं।