scriptमुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी ताहिर मर्चेंट की मौत, दाऊद और याकूब का था बेहद करीबी | Tahir merchant Dead in Pune Hospital he's convict mumbai serial Blast | Patrika News
विविध भारत

मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी ताहिर मर्चेंट की मौत, दाऊद और याकूब का था बेहद करीबी

ताहिर मर्चेंट को मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में फांसी की सजा सुनाई गई थी। ताहिर को दाऊद और याकूब मेमन का काफी करीबी माना जाता है।

Apr 18, 2018 / 01:35 pm

Kapil Tiwari

Tahir merchant dead

Tahir Merchant dead

पुणे। 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के एक दोषी की मौत हो गई है। बुधवार को मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी ताहिर मर्चेंट की मौत हो गई। ताहिर को पुणे की यरवदा जेल में रखा गया था। आपको बता दें कि ताहिर को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। ताहिर की मौत पुणे के ही एक अस्पताल में हुई है। बताया जा रहा है कि ताहिर को अस्पताल में तबियत खराब होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।
फांसी की सजा मिली थी ताहिर मर्चेंट को
आपको बता दें कि विशेष टाडा कोर्ट ने ताहिर मर्चेंट समेत पांच लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी। उस पर ब्लास्ट के लिए फंडिंग और ट्रेनिंग दिलाने का आरोप था। बता दें कि इससे पहले दिसंबर के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर मर्चेंट की फांसी पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने सीबीआई से छह हफ्ते में जवाब मांगा था। यही नहीं कोर्ट ने मुंबई की विशेष टाडा अदालत से केस से संबंधित जुड़े दस्तावेज भी तलब किए थे, बता दें कि टाडा कोर्ट ने ताहिर मर्चेंट को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।
कौन था ताहिर मर्चेंट

ताहिर मर्चेंट को ताहिर तकल्या के नाम से भी जाना जाता है। वो 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सीरियल धमाकों का दोषी था। इस तारीख को 12 जगहों पर सीरियल बम धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोग मारे गए थे व 718 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस मामले में बीते सात सितंबर को मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने ताहिर मर्चेंट और फिरोज अब्दुल राशिद खान को मौत की सजा सुनाई थी। मामले में अबू सलेम को उम्रकैद जबकि पांचवें दोषी रियाज सिद्दीकी को 10 साल की सजा सुनाई गई थी।
ताहिर मर्चेंट को याकूब मेमन और दाऊद इब्राहिम का काफी करीबी माना जाता है। 1993 के बम ब्लास्ट के बाद ताहिर मर्चेंट फरार हो गया था। कोर्ट ने इस मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। धमाके के बाद उसने दुबई में काफी मीटिंग अटैंड कीं, जिसमें याकूब मेमन और दाऊद इब्राहिम शामिल होते थे।

Hindi News / Miscellenous India / मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी ताहिर मर्चेंट की मौत, दाऊद और याकूब का था बेहद करीबी

ट्रेंडिंग वीडियो