कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का एफटीआईआई के चेयरमैन पद से इस्तीफा, यह बताया कारण
केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता पर जोर
अश्विनी महाजन ने कहा कि अगर सरकार के साथ किसी भी मुद्दे पर इस तरह की कोई असहमति वाली स्थिति भी है तो उसे सार्वजनिक रूप से न उठाकर बैंक के निदेशक मंडल में उठाना चाहिए। आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता पर जोर दिया था। यही नहीं विरल ने केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता से किसी भी तरह की छेड़छाड़ ‘विनाशकारी’ को बताया था। वहीं, विरल आचार्य के बयान पर केंद्र सरकार ने सफाई दी थी।
कनार्टक: सीएम कुमारस्वामी बोले, ‘अब शायद मैं अधिक दिन तक जिंदा न रहूं’
जनहित और देश की अर्थव्यवस्था को रखें ध्यान
वित्त मंत्रालय की ओर से आए बयान में कहा गया था कि केन्द्र सरकार और आरबीआई दोनों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वो जनहित और देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मिलजुलकर काम करें। सरकार की ओर से कहा गया कि आरबीआई एक्ट के अंतर्गत केन्द्र और आरबीआइ के बीच कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाती है।