टूटी-फूटी अग्रेंजी पर किया जा रहा था ट्रोल
हुआ यूं कि एक यूजर ने ट्विटर पर विदेश मंत्री स्वराज से मदद मांगी। शख्स ने अंग्रेजी में पोस्ट लिखकर अपनी परेशानी बयां की थी। ट्वीट के मुताबिक यह भारतीय शख्स मलेशिया में रह रहा है। उसके एक दोस्त को कुछ मानसिक परेशानी है, जिसके कारण वो उसे भारत भेजना चाह रहा हैं। शख्स ने विदेश मंत्री से इसी मामले में कुछ हस्तक्षेप की मांगी की थी, लेकिन इस पोस्ट में टूटी-फूटी अग्रेंजी भाषा और काफी गलतियां होने के कारण अन्य यूजर ने उसका मजाक बनाने की कोशिश की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज ने जो कहा उससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
विदेश मंत्री के जवाब ने जीता दिल
दरअसल, दूसरे यूजर ने पीड़ित शख्स के ट्वीट का मजाक बनाते हुए लिखा, ‘भाई हिंदी या पंजाबी में ही लिख देता..’। इस पर रिप्लाई करते हुए स्वराज ने कहा, ‘इस भाषा में कोई समस्या नहीं है। विदेश मंत्री बनने के बाद मैंने हर तरह के अंग्रेजी उच्चारण और व्याकरण के बारे में सीखा है।’ सुषमा स्वराज के इस हौंसला बढ़ानेवाले जवाब ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है।