बांसुरी ने ट्वीट कर अपनी मां को शक्ति का रूप बताया। साथ ही उन्होंने भगवान कृष्ण से अपनी मां का ध्यान रखने की बात भी कही है। आपको बता दें कि एम्स अस्पताल में ह्दय गति रुक जाने की वजह से बीजेपी की वरिष्ठ नेता का निधन हो गया था। सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर पीएम मोदी (
pm modi ) ने जहां नमन किया वहीं अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बीजेपी ने पर आतंकी हमला, अस्पताल में हुई मौत से मचा हड़कंप बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 6 अगस्त को पहली पुण्यतिथि है। इस मौक पर देशभर के दिग्गज नेताओं ने सुषमा स्वराज को नमन और याद किया है। वहीं बेटी बांसुरी ने भी एक भावुक पोस्ट के जरिए मां को याद किया है।
बांसुरी ने ट्वीट कर लिखा है- या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
बांसुरी ने आगे लिखा- मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ती के रूप में हो। हे कृष्ण मेरी मां का ख्याल रखना! दरअसल जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटाए जाने का जश्न मना रही बीजेपी के लिए सुषमा स्वराज का निधन किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। खुद सुषमा स्वराज ने अस्पताल से आर्टिकल 370 को लेकर खुशी जाहिर की थी। लेकिन दूसरे ही दिन उनके निधन ने हर किसी को दुखी कर दिया।
67 वर्ष की उम्र में ह्दय गति रुकने की वजह से सुषमा स्वराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
कहीं जानबूझकर तो नहीं लगाई गई अहमदाबाद के अस्पताल में आग, अब फॉरेंसिक की टीम खोलेगी राज पीएम मोदी ने नमन करते हुए उनकी स्पीच की साझासुषमा की पहली पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- सुषमा जी की पहली पुण्यतिथि पर उनको नमन। उनके निधन से हर किसी को दुख पहुंचा था। उन्होंने देश की सेवा की और दुनिया में भारत के लिए मजबूत आवाज बनीं।
पीएम मोदी ने इसी के साथ सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में दी गई स्पीच भी शेयर की है। वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी सुषमा स्वराज को याद किया। उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सुषमा स्वराज जी को गए एक वर्ष हो गया। सुषमा मेरी बहन थीं और हर रक्षा बंधन पर मुझे राखी बांधती थीं।
बीजेपी नेता और और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेटी बांसुरी स्वराज उन्हें याद किया है। बांसुरी ने फोटो शेयर करते हुए मां को याद किया है और भगवान से अपनी का ख्याल रखने को कहा है। बता दें कि पिछले साल आज ही के दिन सुषमा का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। वह बीजेपी की दिग्गज नेता रही थीं।