scriptसफल ऑपरेशन के बाद खुशी से ICU में झूम उठा डॉक्‍टर | Surgeon victory dance after removing huge tumour from patient ovary | Patrika News
विविध भारत

सफल ऑपरेशन के बाद खुशी से ICU में झूम उठा डॉक्‍टर

ओवेरिएन ट्यूमर से पीडि़त थीं 59 वर्षीय महिला
जांच के दौरान पता चला कि ट्यूमर 25 किलोग्राम का है
ऑपरेशन के बाद महिला की हालत सामान्‍य है

Aug 29, 2019 / 03:04 pm

Dhirendra

doctor1.jpg
नई दिल्‍ली। जब भी किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त व्‍यक्ति का ऑपरेशन होता है तो डॉक्‍टर से लेकर परिजनों तक के लिए माहौल गमगीन होता हैं। अगर ऐसे मौके पर ऑपरेशन करने वाला आईसीयू में ही खुशी से डांस करने लगे तो आप चौंक जाएंगे। मॉस्‍को के सिटी क्लिनिक अस्‍पताल में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देखकर सभी चौंक गए।
दरअसल, मॉस्‍को के सिटी क्लिनिक अस्‍पताल में गंभीर दर्द से पीडि़त 59 वर्षीय एक महिला इलाज कराने पहुंची थी। डॉक्‍टरों ने इलाज के दौरान पाया कि महिला ओवेरियन ट्यूमर ( डिंबग्रंथि ट्यूमर ) से पीडि़त है। ट्यूमर का साइज 55 एलबीएस (25 किलोग्राम ) का निकला।
पैरामेडिकल स्‍टाप से मिली जानकारी के मुताबिक महिला भारी दर्द से कराह रही थी। चेकअप के दौरान वो सही से सांस भी नहीं ले पा रही थी।

doctors.jpg
महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने महिला को सामान्‍य हालत में लाने के बाद उसे ऑपरेश्‍न के लिए आईसीयू ले गए।
ऑपरेशन टीम का नेतृत्‍व अस्‍पताल के हेड सर्जन डा. दिमित्री आर्युटिन ने किया। ऑपरेशन के दौरान डॉ. आर्युटिन ने विशाल नियोप्लाज्म ( ओवेरियन ट्यूमर का गोला ) को उठाया। इसी दौरान पैरामेडिकल स्‍टाफ ने सर्जिकल कैंची से ट्यूमर को काटकर ओवरी से अलग कर दिया।
इसके बाद हेड सर्जन डॉ. दिमित्री आर्युटिन खुशी से आईसीयू में डांस करने लगे। उनके साथ टीम के सभी सदस्‍य भी झूम उठे। ऑपरेशन के बाद से महिला हालत सामान्‍य है।

एक स्टाफ ने फेसबुक इसे पोस्‍ट इसकी जानकारी दी। उसने अपने पोस्‍ट में बताया कि डॉ. दिमित्री आर्युटिन के लिए यह कोई अनूठा मामला नहीं है। वह अक्‍सर इस तरह का ऑपरेशन करते रहते हैं।

Hindi News / Miscellenous India / सफल ऑपरेशन के बाद खुशी से ICU में झूम उठा डॉक्‍टर

ट्रेंडिंग वीडियो