हम यहां कोई फैसला सुनाने नहीं आए- साधना रामचंद्रन
दूसरी वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि प्रदर्शन करना आम लोगों का अधिकार है। लेकिन हक वहीं तक है जहां तक दूसरों का हक प्रभावित ना हो। रामचंद्रन ने बताया कि नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। उन्होंने कहा कि हम यहां कोई फैसला करने या सुनाने नहीं आए हैं। हालांकि इस दौरान वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने मीडिया को इस पूरे मामले से बाहर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मीडिया की मौजूदगी में सभी वार्ता करना उचित नहीं है, जैसे ही बातचीत हो जाएगी हम इसकी जानकारी मीडिया को दे देंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में मध्यस्थता को बनाई टीम, 24 फरवरी को अगली सुनवाई
शाहीन बाग ( Shaheen Bagh ) में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर चल रहे प्रदर्शन को समाप्त करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) की ओर से नियुक्त वार्ताकार आज शाहीन बाग पहुंचे हैं। आपको बता दें कि शाहीन बाग में CAA के खिलाफ 67 दिन से धरना जारी है।
बिहार में पोस्टर वार हुई तेज, तेजस्वी के ‘रथ’ को ‘राक्षस’ बताने वाले लगे बैनर
जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी भी इन वार्ताकारों से बातचीत करने को तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों की ओर से धरने पर बैठी ‘दादी’ वार्ताकारों से बातचीत का नेतृत्व कर रही हैं
गौरतलब है कि वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत किसी बंद कमरे में नहीं, बल्कि धरनास्थल पर हो रही है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपनी सुनवाई में वातार्कारों के एक पैनल का गठन किया, जिसमें वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, वकील साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह को शामिल किया गया है।