सुर्खियों में है पीएम की बायोपिक पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक लोकसभा चुनाव होने की वजह से सुर्खियों में है। इससे पहले फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होना थी, लेकिन यह तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई। अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज करने पर कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जताई है। राजनीतिक दलों ने इससे पहले चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। आयोग ने निर्माताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। चुनाव आयोग से राहत नहीं मिली तो अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। इससे पहले आरपीआई के एक नेता ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।
दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट का रोक से इनकार दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर चुका है। फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही अपनी प्रतिक्रिया दी थी। विवेक ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि समाज के कुछ लोग इस फिल्म का विरोध क्यों कर रहे हैं। वे लोग फिल्म से डर रहे हैं या चौकीदार के डंडे से।