दिल्ली पुलिस ने मांगा था समय
स्पेशल जज अरुण भारद्वाज ने स्थगित करने का फैसला दिल्ली पुलिस की अपील पर की है। पुलिस की ओर से सांसद के खिलाफ आरोप तय करने के मुद्दे पर अपने दलील की तैयारी के लिए अधिक समय की मांगा गया था। वहीं थरूर के वकील विकास पहवा ने कोर्ट को बताया कि मामले में पुलिस की ओर से मुहैया कराए गए दस्तावेजों में कुछ कमियां हैं।
एचएएल का बड़ा बयान: सेनाओं ने किया देरी से भुगतान, इसलिए लेना पड़ा उधार
थरूर ने मांगी विदेश जाने की इजाजत
इस बीच, थरूर की ओर से ने बहरीन और कतर की यात्रा पर जाने का अपना आवेदन भी कोर्ट में दाखिल किया। जिसपर कोर्ट ने कहा कि वह विदेश यात्रा पर जाने की मांग करने वाली कांग्रेस नेता की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
पुलवामा के बहाने अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, नेहरू की वजह से भारत में कश्मीर समस्या
थरूर पर सुनंदा को उकसाने का आरोप
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 14 मई, 2018 को थरूर के खिलाफ पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने और क्रूरता से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था। पुष्कर की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में दक्षिण दिल्ली के एक होटल के कमरे में 17 जनवरी, 2014 को हुई थी। इससे कुछ ही दिन पहले उन्होंने थरूर पर पाकिस्तान की एक पत्रकार के साथ अंतरंग संबंध होने के आरोप लगाए थे।