scriptMSP पर पीएम मोदी पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- PM बनने के बाद बदल गए | Sukhbir Singh Badal, furious at PM Modi on MSP | Patrika News
विविध भारत

MSP पर पीएम मोदी पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- PM बनने के बाद बदल गए

Highlights

कहा, कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी थी, तो उन्होंने सीएम की एक बैठक की थी।
आरोप लगाया कि एमएसपी की बात पर मुकर गए पीएम।

Feb 10, 2021 / 08:14 pm

Mohit Saxena

Sukhbir Singh Badal

सुखबीर सिंह बादल

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (SAD chief Sukhbir Singh Badal) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सीएम से पीएम बनने के बाद उनकी बातों में काफी अंतर है।
पीएम मोदी ने जताई उम्मीद, इस बार भारत की अर्थव्यवस्था दो डिजिट ग्रोथ के साथ उभरेगी

सीएम के बाद पीएम पद संभालने के बाद काफी अंतर आया है। सुखबी सिंह बादल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने में काफी अंतर है। जब कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी थी, तो उन्होंने सीएम की एक बैठक की थी, जिसमें एमएसपी को वैध बनाने की मांग की गई थी,अब प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अपनी बातों से मुकर गए हैं।
फिरोजपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब में होने वाले नगर काउंसिल और नगर पंचायतों के चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिक संदिग्ध है। इस दौरान बादल ने चुनाव आयोग पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z8icg

Hindi News / Miscellenous India / MSP पर पीएम मोदी पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- PM बनने के बाद बदल गए

ट्रेंडिंग वीडियो