नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (SAD chief Sukhbir Singh Badal) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सीएम से पीएम बनने के बाद उनकी बातों में काफी अंतर है।
पीएम मोदी ने जताई उम्मीद, इस बार भारत की अर्थव्यवस्था दो डिजिट ग्रोथ के साथ उभरेगी सीएम के बाद पीएम पद संभालने के बाद काफी अंतर आया है। सुखबी सिंह बादल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने में काफी अंतर है। जब कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी थी, तो उन्होंने सीएम की एक बैठक की थी, जिसमें एमएसपी को वैध बनाने की मांग की गई थी,अब प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अपनी बातों से मुकर गए हैं।
फिरोजपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब में होने वाले नगर काउंसिल और नगर पंचायतों के चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिक संदिग्ध है। इस दौरान बादल ने चुनाव आयोग पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।