scriptपीएम मोदी ने रातों रात इन्हें अमेरिका से बुलाया, जानिए कौन हैं ये लेडी | Success Story of Karuna Gopal | Patrika News
विविध भारत

पीएम मोदी ने रातों रात इन्हें अमेरिका से बुलाया, जानिए कौन हैं ये लेडी

मोदी सरकार ने एक महिला अधिकारी को रातों-रात इंडिया बुला लिया, वो अमेरिका में तैनात थीं, इस बात को लेकर पूरे देश में उनकी चर्चा है, इनका नाम है करूणा गोपाल…

Success story of Karuna Gopal

Success story of Karuna Gopal

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक महिला अधिकारी को रातों-रात इंडिया बुला लिया। वो अमेरिका में तैनात थीं। इस बात को लेकर पूरे देश में उनकी चर्चा है। इनका नाम है करूणा गोपाल। करुणा की चर्चा इसलिए कर रही है क्योंकि ये 100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना की प्रमुख सलाहकार हैं। पीएम मोदी की सरकार ने खुद भारत में होने वाले इस कार्य के लिए करुणा को इनवाइट किया है। करुणा की तमाम उपलब्धियों के पीछे उनका संघर्ष है।

Success story of Karuna Gopal






















कैसा रहा करुणा का संघर्ष
जब करुणा 14 साल की थीं, तब उन्हें कार्डियक अटैक हुआ था। क्लिनिकली उन्हें मृत मान लिया गया था, लेकिन वे फिर जी उठीं। इसके बाद पढ़ाई पूरी कर वे एनआईआईटी में बतौर फैकल्टी पढ़ाने लगीं, साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम भी करने लगीं। 1991 में इनकी शादी गोपालकृष्ण से हो गई। बता दें कि शादी के एक साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम विक्रम है। विक्रम के दो साल का होते ही करुणा समझ गई थी कि उनके बेटे के साथ कुछ प्रॉबलम है।

Success story of Karuna Gopal






















जब पता चला कि बेटे को ऑटिज्म की तकलीफ है तो करुणा का पूरा जीवन ही बदल गया। गोपाल और करुणा अच्छे परिवारों से हैं। उन्होंने कुछ समय काम बंद कर दिया। लेकिन काम तो करना था, तो रात में जब बेटा सो जाता, तब काम करती। तब एक करीबी से पता चला कि इस तरह के बच्चे बहुत अच्छे आर्टिस्ट होते हैं। तब विक्रम की रुचि जानकर उसे पेंटिंग की ओर आगे बढ़ाया, आज विक्रम बहुत अच्छा पेंटर है।

Success story of Karuna Gopal






















कई देशों में बना चुकी है स्मार्ट सिटी का डिजाइन
करुणा ने अपने घर से ही काम करना शुरू किया था। 1990 के दशक में उनके साथ वर्चुअल टीम थी। यहीं ने करुणा के जीवन में बदलाव आया। वे एडवाइजर के रूप में काम करने लगीं। करुणा ने अमरीका, सिंगापुर और वियतनाम आदि देशों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट डिजाइन के प्रस्ताव आए और वे काम करने लगीं। अपने इस काम की वजह से वे वेंकैया नायडू के कॉन्टैक्ट में आईं और विदेशों का काम देखकर देश में स्मार्ट सिटी के लिए काम करने का प्रस्ताव मिला। उन्होंने ही देश का स्मार्ट सिटी मिशन डिजाइन किया है। प्रधानमंत्री ने करुणा गोपाल को इस मिशन लॉन्च पर आमंत्रित किया था। वे मसूरी में आईएएस अकादमी में भी पढ़ाती हैं।

Success story of Karuna Gopal























Success story of Karuna Gopal























Success story of Karuna Gopal























Success story of Karuna Gopal























Success story of Karuna Gopal




















Hindi News / Miscellenous India / पीएम मोदी ने रातों रात इन्हें अमेरिका से बुलाया, जानिए कौन हैं ये लेडी

ट्रेंडिंग वीडियो