विविध भारत

समझौता एक्सप्रेस मामले में आज आ सकता है विशेष NIA कोर्ट का फैसला

जमानत पर हैं मुख्‍य आरोपी असीमानंद
इस मामले में आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था
इन आरोपियों में से तीन को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है

Mar 14, 2019 / 09:13 am

Dhirendra

समझौता एक्सप्रेस मामले में आज आ सकता है विशेष NIA कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली। बारह साल पहले पानीपत के निकट समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ था। इस मामले में आज पंचकूला की विशेष NIA अदालत का फैसला आ सकता है। तीन दिन पहले अदालत ने इस मामले में एक पाकिस्तानी महिला द्वारा खुद को बतौर गवाह के रूप में पेश होने को लेकर इजाजत मांगने के बाद अदालत ने आज के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।
नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

गवाहों को बुलाने पर होगा फैसला
नियमानुासर सीआरपीसी-311 के तहत गवाहों को गवाही के लिए समन जारी कर बुलाया जाता है। समझौता ब्लास्ट मामले में सुनवाई के लिए इन गवाहों को बुलाया जाएगा या नहीं, इसका फैसला भी आज ही होगा।
8 मुख्य आरोपी
इस केस में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंद्र चौधरी हैं। इस मामले में कुल आठ आरोपी थे लेकिन उनमे से एक की मौत हो गई और तीन को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। असीमानंद 2007 के समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इससे पहले वह 2007 के अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में दोषमुक्त करार दिए गए थे। गुजरात निवासी और वनवासी कल्याण आश्रम के प्रमुख असीमानंद पूर्व में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े थे।
भाजपा ने EC से की पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग, चुनाव ड्यू…

जमानत पर हैं असीमानंद
करीब 70 साल के असीमानंद हरियाणा के पानीपत के निकट समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट के मामले में वर्तमान में जमानत पर हैं। नई दिल्ली व पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी, 2007 को हुए विस्फोट में 68 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में मारे गए लोगों में अधिकांश पाकिस्तानी थे।

Hindi News / Miscellenous India / समझौता एक्सप्रेस मामले में आज आ सकता है विशेष NIA कोर्ट का फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.