शराब पर स्पेशल कोरोना टैक्स लगने के बाद भी सोमवार को दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड बिक्री ( Record Sale ) हुई। सोशल डिस्टेंसिंग ( Socoal Distancing ) के नियमों का शराब की दुकानों पर जमकर उल्लंघन हुआ। कई इलाकों में शराब को लेकर नोंकझोंक भी हुई। कुछ स्थानों पर शराब के शौकीनों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को एक्शन भी लेना पड़ा।
Lockdown 3.0: राज्यों की मांग पर रेलवे चला सकती हैं 300 स्पेशल ट्रेनें, तेलंगाना से 40 रोज इस घटना से नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने दिल्लीवासियों को चेतावनी दी है कि यदि आगे से इस तरह की समस्या खड़ी होती है तो उस इलाके व दुकान को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के साथ नियमित समय में हाथ धोना होगा।
Lockdown 3.0: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से गुजरने पर रोक जारी, बिना पास आने-जाने की इजाजत नहीं सीएम केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन ( Guideline ) के हिसाब से दिल्ली सरकार ने छूट दी हुई हैं, लेकिन सोमवार सुबह कुछ शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को टूटते देखकर बेहद दुख हुआ। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह का खतरा उठाने की क्या जरूरत है? ऐसा नही हैं कि दुकानें बंद हो जाएंगी। अब वह खुली रहेंगी। यदि कहीं किसी को कोरोना हुआ होगा तो बहुत से लोग और उनके परिवार के लोगों पर संक्रमण का खतरा पैदा हो जाएगा।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन 3.0 सोमवार से लागू हो गया। गृह मंत्रायल ( Home Ministry ) ने देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दी है। साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी थी लेकिन पहले ही दिन देश के तमाम शराब के ठेके पर इसकी जमकर धज्जियां उठाई गईं। दिल्ली के कई इलाकों में भगदड़ तक मच गई।