scriptSolar Eclipse 2020: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानें चीन की मान्यता समेत 10 खास बातें | Solar Eclipse 2020 today not visible in India know 10 Facts including Chinese recognition | Patrika News
विविध भारत

Solar Eclipse 2020: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानें चीन की मान्यता समेत 10 खास बातें

Solar Eclipse 2020 भारत में नहीं दिखेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण पर बन रहा है विशेष पंचग्रही योग
भारत में 2020 में कुल 6 ग्रहण पड़े, इनमें से 2 सूर्य ग्रहण थे

Dec 14, 2020 / 08:45 am

धीरज शर्मा

Solar Eclipse 2020

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण पर जानें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली। इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण ( Solar Eclipse 2020 ) आज यानि 14 दिसंबर को लगेगा। इस बार का सूर्य ग्रहण ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक काफी खास बताया जा रहा है। इसके पीछे भी बड़ी वजह है। दरअसल 14 दिसंबर को जिस समय सूर्य ग्रहण लगेगा उस वक्त वृश्चिक राशि में 5 ग्रह मौजूद रहेंगे। इसे पंचग्रही योग कहा जा रहा है।
इस वर्ष कुछ 6 ग्रहण पड़े हैं इनमें दो सूर्यग्रहण रहे। दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को पड़ रहा है। खास बात यह है कि इस सूर्य ग्रहण का भारत में दिखाई नहीं देगा। आईए जानते हैं इस सूर्यग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें
पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड

1. इतनी देर का होगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 04 मिनट से आरंभ होगा जो कि मध्य रात्रि 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण की अवधि करीब पांच घंटे होगा।
2. भारत में नहीं देगा दिखाई
इस साल का आखिरी ग्रहण सोमवार शाम में लगेगा, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका प्रभाव भारत में नहीं होगा। वहीं सूतक काल भी नहीं माना जाएगा।
3. इन देशों में दिखाई देगा
वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण अफ्रीका के दक्षिणी भाग, दक्षिण अमरीका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और हिंद महासागर और अंटार्कटिका क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।

4. ग्रहण के दौरान ये काम ना करें
ग्रहण के दौरान सूई, कील, तलवार और चाकू जैसी नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल न करें। ग्रहण के समय खाना खाना, बनाना, सब्जी काटना, आसमान के नीचे खड़े होना और दीपक जलाकर पूजा आदि नहीं करना चाहिए।
https://twitter.com/SPACEdotcom/status/1337456254038417409?ref_src=twsrc%5Etfw
5. गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी
सूर्य ग्रहण में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं या किसी बीमार व्यक्ति को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में घर से बाहर निकलकर नग्न आंखों से सूर्य देखने से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही ग्रहण काल के दौरान छोंक, तड़का लगाने या किसी धारदार और नुकीली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
6. पंचग्रही योग
जिस वक्त सूर्य ग्रहण लगेगा उस वक्त वृश्चिक राशि में 5 ग्रह मौजूद रहेंगे। इसे पंचग्रही योग कहा जा रहा है। ज्योतिष गणना के मुताबिक सोमवती अमावस्या पर वृश्चिक राशि में सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र और केतु विराजमान रहेंगे। ऐसी स्थिति कई वर्षों बाद बन रही है।
7. ऐसे लगता है सूर्य ग्रहण
जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है और सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती, इस घटना को पूर्ण सूर्य ग्रहण कहा जाता है. जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रुप से ढक लेता है तो इस घटना को आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
8. चीन में ये है मान्यता
चीन में सूर्य ग्रहण को लेकर ऐसा माना जाता है कि ए‍क विशाल ड्रेगन जब सूर्य को निगल लेता है तो ग्रहण लगता है। वहीं जब चाइनीज देवता झांग जियान जो कि जन्‍म देने वाले देवता के रूप में यहां विख्‍यात हैं, जब वह ड्रेगन के ऊपर तीर चलाते हैं तो वह सूर्य को छोड़ता है। इसके बाद ग्रहण खत्म होता है।
9. ऐसे देख सकते हैं सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण को देखने की चाह रखने वाले लोग टेलिस्‍कोप की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप www.virtualtelescope.eu पर भी वर्चुअल टेलिस्‍कोप की मदद से सूर्य ग्रहण को देख सकते हैं. वहीं यूट्यूब चैनल CosmoSapiens, Slooh पर लाइव भी सूर्य ग्रहण देखने का अच्छा विकल्प है।
जानिए क्यों ये कलाकार पेड़ों पर बना रहे पीएम मोदी की तस्वीरें, ये है पीछे का मकसद

10. ग्रहण खत्म होने पर ये करें
ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। ग्रहणकाल के बाद गंगाजल छिड़क कर घर का शुद्धिकरण कर लें। ग्रहण के अगले दिन सूर्य से संबंधित कोई वस्तु दान करें। इसके तहत आप तांबा, गेहूं, गुड़, लाल वस्त्र और तांबे की कोई वस्तु दान कर सकते हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Solar Eclipse 2020: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानें चीन की मान्यता समेत 10 खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो