scriptSIT पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी, स्टाफ और छात्रों से की पूछताछ | SIT reaches Jamia University, inquiries of staff and students | Patrika News
विविध भारत

SIT पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी, स्टाफ और छात्रों से की पूछताछ

जामिया के लाईब्रेरी में घंटों तक डेरा जमाए रही पुलिस
डीसीपी राजेश देव कर रहे हैं टीम को लीड
जेएमआईयू के चीफ प्रॉक्टर ने किया पुलिस के साथ सहयोग

 

Feb 19, 2020 / 10:06 am

Dhirendra

jamia.jpeg

जामिया यूनिवर्सिटी पहुंची SIT की टीम।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से जामिया हिंसा को लेकर एक साथ कई संदिग्ध वीडियो बाहर आने से के बाद से दिल्ली पुलिस में खलबली मची हुई है। हालांकि जवाब पुलिस ने कई वीडियो जारी किए हैं। इस मसले पर 4 दिन से चुप दिल्ली पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ी। मंगलवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय पहुंचकी मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसआईटी टीम के प्रमुख डीसीपी एसआईटी राजेश देव थे। टीम कई घंटे तक जामिया में डेरा जमाए रही। मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने इसकी जानकारी खुद ही अधिकृत बयान जारी करके दी।
जानिए कौन हैं शाहीन बाग पर मध्यस्थता करने वाले संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह?

दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अधिकृत बयान के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में काफी देर तक एसआईटी टीम मौजूद रही। टीम ने उन स्थानों का भी गहन निरीक्षण किया जो वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। जामिया मिलिया परिसर में पहुंची दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने स्टाफ और छात्रों से भी बातचीत की।
अधिवक्ता संजय हेगड़े का बड़ा बयान- बहुत जल्द जाऊंगा शाहीन बाग, प्रदर्शनकारी से मिलकर

बातचीत का मकसद था हर बिंदु की तह तक पहुंचना। इस अवसर पर विवि के चीफ प्रॉक्टर ने भी सहयोगात्मक रवैया अख्तियार किया। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक जामिया मिलिया विश्वविद्यालय परिसर में एसआईटी टीम के सदस्य करीब 3 घंटे मौजूद रहे।

Hindi News / Miscellenous India / SIT पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी, स्टाफ और छात्रों से की पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो