scriptपाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण को लेकर दिल्ली में सिख समुदाय का प्रदर्शन, फूंका इमरान का पुतला | Sikh community protest against conversion of minorities in Pakistan | Patrika News
विविध भारत

पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण को लेकर दिल्ली में सिख समुदाय का प्रदर्शन, फूंका इमरान का पुतला

Delhi स्थित पाक दूतावास के बाहर सिख समुदाय का प्रदर्शन
पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला
एक हफ्ते में दूसरी घटना, गुस्से में सिख समुदाय

Sep 02, 2019 / 01:40 pm

धीरज शर्मा

61.jpg
नई दिल्ली। पाकिस्तान में सिख युवती के धर्म परिवर्तन का मामला अभी थमा ही नहीं था कि दूसरे ही दिन एक और घटना ने सिख समुदाय को बड़ा झटका दिया है। एक हफ्ते दूसरी घटना के बाद सिख समुदाय गुस्से में है। यहां एक और हिंदू लड़की को अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। खास बात यह है कि इसका आरोप इमरान खान की पार्टी पर लगाया गया है।
भारत में इस घटना का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के दूतावास के बाहर सिख समुदाय के लोगों जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण को लेकर पूरा सिख समाज भड़का हुआ है। इस बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों के लिए नर्क बताया है।
https://twitter.com/ANI/status/1168404733989490688?ref_src=twsrc%5Etfw
पाकिस्तान के सिंध में अब एक हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम पुरुष के साथ कराई गई है. पिछले एक हफ्ते में ऐसा ये दूसरा मामला है।

पाकिस्तान में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार हिंदू लड़की के अगवा करने का मामला सामने आया है। यहां के सिंध हिस्से में बीबीए में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम लड़के के साथ करवा दी गई।
मामला 29 अगस्त का बताया जा रहा है। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
उधर.. इस मामले को लेकर भारत में जोरदार असर देखने को मिल रहा है।

सिख समुदाय ने लड़की को छोड़ने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली स्थित पाक दूतावास के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच छोटी-मोटी झड़प भी देखने को मिली। समुदाय का कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार जुल्म हो रहा है।

जबरन युवतियों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।
ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के जनरल सेक्रेटरी रवि द्वानी का कहना है कि हिंदुओं के लिए एक दुख की बात है, दो महीने के अंदर ये तीसरा केस है।

हमें इस बारे में अब सोचना होगा, ऐसे बैठे रहने से कुछ नहीं होगा।

Hindi News / Miscellenous India / पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण को लेकर दिल्ली में सिख समुदाय का प्रदर्शन, फूंका इमरान का पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो