scriptShivsena की केंद्र से अपील- Galwan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India | Shivsena to Center- India Should respond to China for claim on Galwan Valley | Patrika News
विविध भारत

Shivsena की केंद्र से अपील- Galwan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India

China ने एक बार फिर केंद्र शासित लद्दाख के Galwan Vally अपना दावा किया है
Shivsena ने केंद्र सरकार से Galwan Vally पर China के दावे का जवाब देने की को कहा

Jun 20, 2020 / 07:24 pm

Mohit sharma

Shivsena की केंद्र से अपील- Galaan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India

Shivsena की केंद्र से अपील- Galaan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) द्वारा यह कहने के बाद कि भारतीय जमीन पर कोई विदेशी घुसपैठ नहीं है, चीन ( China ) ने एक बार फिर केंद्र शासित लद्दाख के गलवान घाटी ( Galwan Valley ) पर अपना दावा किया है। चीन के विदेश मंत्रालय ( Foreign Ministry of China ) के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा है कि Galwan Valley भारत-चीन सीमा ( India-China Border ) के पश्चिमी हिस्से में LAC पर चीन की ओर है। उन्होंने कहा कि कई सालों से चीन सीमा के सैनिक क्षेत्र में गश्त करते रहे हैं और ड्यूटी पर रहे हैं। इस बीच शिवसेना ( Shivsena ) ने केंद्र सरकार ( Central Government ) से गलवान घाटी पर चीन के दावे का जवाब देने की को कहा है। शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi ) ने शनिवार को कहा कि लद्दाख में गलवान घाटी इलाके पर भारत की संप्रभुत्ता है इसलिए केंद्र को चीन के इस दावे का जवाब देना चाहिए।

Mumbai की Marine Drive पर उठ रही High tides, समुंदर किनारे जाने पर लगी रोक

kki.png

आपको बता दें कि सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। भारत और चीन के बीच पिछले पचास सालों में यह सबसे बड़ा टकराव माना जा रहा है। वहीं, गलवान घाटी पर चीन के दावे को भारत ने खारिज किया है। भारत ने चीन अपनी गतिविधियों को एलएसी के उस ओर ही सीमित रखने की बात कही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में चीन से हुए टकराव पर कहा था कि न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है, न ही किसी भी पोस्ट पर कब्जा किया गया है।

इस बयान पर कांग्रेस और विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा था कि तो फिर 20 जवान कैसे शहीद हुए। अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक के एक दिन बाद शनिवार को कहा है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शरारतपूर्ण व्याख्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में चीन से हुए टकराव पर कहा था कि न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है, न ही किसी भी पोस्ट पर कब्जा किया गया है। इस बयान पर कांग्रेस और विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा था कि तो फिर 20 जवान कैसे शहीद हुए। अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक के एक दिन बाद शनिवार को कहा है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शरारतपूर्ण व्याख्या कर रहे हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / Shivsena की केंद्र से अपील- Galwan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India

ट्रेंडिंग वीडियो