Seven Summer special trains start for delhi to bihar
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच ( Coronavirus ) लगातार प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। महाराष्ट्र से लेकर राजधानी दिल्ली तक हर जगह प्रवासी मजदूर काम की तलाश में आते हैं, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इनकी रोजी-रोटी का संकट बढ़ जाता है, लिहाजा बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूरी घर वापसी करने लगे हैं। यही वजह है कि एक बार फिर भारतीय रेलवे ( Indian Railways )ने इन मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए बड़ी पहल की है।
भारतीय रेलवे की ओर से लगातार कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे, यात्रियों की मांग के मुताबिक समर स्पेशन ट्रेनें ( Summer Special Trains ) चलवा रही है। यह भी पढ़ेंः Alphonso आम पर भी Coronavirus का साया, कम डिमांड के चलते इतनी कम हुई कीमतें दिल्ली से बिहार के लिए सात नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ना सिर्फ ट्रेनों के फेरे बढ़ा रहा है बल्कि कई स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) की तरफ से कुछ और समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दिल्ली से बिहार के लिए और 7 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा तथा दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी तथा कटिहार के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी। इन ट्रेनों का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी 27 अप्रैल मंगलवार से 04474 दिल्ली- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है। ये दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा आदि को कवर करेगी।
इसी तरह नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार से शुरू हो रही है। ट्रेन नंबर 04476 नई दिल्ली से रात 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0, पटना, पटनासाहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्यूल, कजरा, अभयपुर, जैसे स्टेशन कवर करेगी।
वहीं नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04480 दिल्ली से गुरुवार यानी 29 अप्रैल को रात 11.55 बजे चलेगी। जो मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली जैसे स्टेशनों से गुजरेगी।
इन ट्रेनों का भी हो रहा संचालन नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04482 दिल्ली से रात 11 बजे चलेगी तीसरे दिन सुबह 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसके साथ ही दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04484 नई दिल्ली से रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 11 बजे चलकर 2 मई को तड़के 4 बजे कटिहार पहुंचेगी।
Hindi News / Miscellenous India / Corona काल में Indian Railways की पहल, शुरू की सात समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और चलने का समय