Communist leader Shyamal Chakraborty का निधन, West Bengal में दौड़ी शोक की लहर
हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार श्यामल चक्रवर्ती को भर्ती कराने के अगले दिन उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार देखने को मिला था। हालांकि बाद में फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और गुरुवार को 1.45 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निधन पर टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की। चटर्जी ने कहा कि श्यामल दा के निधन की खबर ने उनको अंदर से हिला दिया है। वह जनता के नेता थे। श्यामल आजीवन कामगार वर्ग का प्रतिनिधित्व करते रहे। ईमानदार राजनेता रहे श्यामल की एक अलग विचारधारा थी। हालांकि इससे उनके पर्सनल संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
Bihar के IPS को Quarantine मामला पकड़ा तूल, BMC और Bihar Police आमने-सामने
वहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ अब्दुल मन्नान ने कहा ने भी श्यामल के निधन पर दुख जताया है। मन्नान ने कहा कि उनके जाने से पश्चिम बंगाल की राजनीति को गहरा झटका लगा है। श्यामल एक दमदार नेता होने के साथ ही प्रभावशाली वक्ता भी थे। उनसे मेरा परिचय छात्र राजनीति के समय से ही था। उस समय श्यामल एसएफआई के राज्य सचिव हुआ करते थे।