सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट में बताया है कि पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत लखनऊ में दंगा भड़काने की साजिश रची गई है। अफगानिस्तान के पासपोर्ट इस्तेमाल कर आतंकी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले की आशंका है।
ये भी पढ़ें: केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में बाढ़ का कहर, अमित शाह और राहुल गांधी ने किया दौरा
हाई अलर्ट पर देश के सभी एयरपोर्ट
देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया है। एयर फोर्स स्टेशन, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल, फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर भी सुरक्षा कड़ी करने को लेकर अलर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में ईद को लेकर मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, घर-घर पहुंचाया जा रहा जरूरत का सामान
वाहनों की हो सही पड़ताल
एयरपोर्ट के रास्ते में पड़ने वाले चेक पोस्ट पर भी पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने जारी अपने पत्र में उल्लेख किया है कि आतंकी वाहनों में विस्फोटक सामान और IED का इस्तेमाल कर सकता है लिहाजा सभी वाहनों को पूरी जांच पड़ताल के बाद आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।