scriptMaharashtra: 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने बताया इस तारीख तक रहेंगे बंद | Schools will not reopen before Diwali in Maharashtra, says Minister | Patrika News
विविध भारत

Maharashtra: 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने बताया इस तारीख तक रहेंगे बंद

कोरोना वायरस महामारी काबू में ना आने के चलते स्कूलों को खोलने ( schools reopen date ) का फैसला टाला।
महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री के मुताबिक दिवाली से पहले राज्य में फिर से नहीं खुलेंगे स्कूल।
वैसे अनलॉक 5.0 के तहत केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की दे चुकी है अनुमति।

Schools will not reopen before Diwali in Maharashtra, says Minister

Schools will not reopen before Diwali in Maharashtra, says Minister

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है और इन्हें ध्यान में रखते हुए दिवाली से पहले राज्य में स्कूल फिर से ( schools reopen date ) नहीं खुलेंगे। यह बात राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कही। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कुल 15,17,434 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 40,040 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई है।
Unlock 5.0 में फिर से स्कूल खुलने के बाद परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री निशंक का बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीते 16 मार्च को स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि अब अक्टूबर में अनलॉक के पांचवें चरण में सरकार ने अब 15 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
हाल ही में COVID-19 से ठीक हुए महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में छात्रों के लिए शिक्षक विशेष कक्षाएं ले रहे हैं। हालांकि, चुनौती शैक्षणिक वर्ष को समाप्त करने और छात्रों का आकलन करने का एक तरीका खोजने की है।
schools_will_not_reopen_before_diwali_in_maharashtra.jpg
गायकवाड़ ने कहा, “जब हम विभिन्न विकल्पों की खोज कर रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि स्कूल दिवाली से पहले नहीं खुलेंगे।” राज्य के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा परिस्थितियों में स्कूलों को फिर से खोलने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि महामारी के खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं।
Unlock 5.0: दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी, उठाए जा रहे यह कदम

स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान का मतलब है कि अब स्कूल 17 नवंबर से पहले नहीं खुलेंगे क्योंकि 14 नवंबर शनिवार को दिवाली है और फिर 15 को रविवार और 16 को सोमवार और इन दोनों दिन भी त्योहार होते हैं, जिनके चलते अवकाश रहता है।
वहीं, राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने भी कहा कि उनका विभाग कॉलेजों को फिर से खोलने में तब तक सहमत नहीं है जब तक कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती। उन्होंने कहा, “जो छात्र विदेश में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं, उनके लिए स्थिति गंभीर है, क्योंकि उनका भविष्य हमारे फैसले पर निर्भर करता है।”
https://youtu.be/WnEYu3oJwnA
school_reopen_unlock_5.jpg

Hindi News / Miscellenous India / Maharashtra: 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने बताया इस तारीख तक रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो