scriptMaharashtra में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद, सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार | School-college in Pune closed due to rising cases of corona in Maharashtra, government is considering imposing night curfew | Patrika News
विविध भारत

Maharashtra में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद, सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार

HIGHLIGHTS

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बड़ा फैसला लेते हुए पुणे में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज (रविवार) शाम सात बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे।

Feb 21, 2021 / 05:29 pm

Anil Kumar

uddhav-thackeray.jpg

School-college in Pune closed due to rising cases of corona in Maharashtra, government is considering imposing night curfew

मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, दुनिया के कई देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, इससे बचाव की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

लेकिन कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद से चिंताएं भी काफी बढ़ गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रहा है, पर कई राज्यों में संक्रमण मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं।

Corona मरीज के संपर्क में आने वालों को लेकर सरकार सख्त, हो जाएं क्वारंटीन वरना होगी जेल

लिहाजा, सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बड़ा फैसला लेते हुए पुणे में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। वहीं पूरे राज्य में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बैठक करने वाले हैं, जिसमें कुछ अहम और बड़े फैसले ले सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zg4ta

28 फरवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले पुणे में तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। पुणे में 28 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कोरोना को लेकर कई नई गाइडलाइन भी जारी की गई हैं, जो कल से लागू होगी।

Coronavirus: संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई

पुणे के संभागीय आयुक्त (Pune Divisional Commissioner) ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक COVID19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर किसी को भी आने- जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zg4wu

राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने पर सरकार कर रही विचार

बता दें कि महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बीच सरकार एक बार फिर से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने बताया है कि महाराष्ट्र सरकार राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र में कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, सामना ने कहा दोबारा से लग सकता है लॉकडाउन

उन्होंने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार जल्द ही नाइट कर्फ्यू पर फैसला लेगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है, जिसमें इसको लेकर फैसला लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज (रविवार) शाम सात बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कोरोना को लेकर अपने विचार रख सकते हैं।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 20 लाख 93 हजार 913 गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई। राज्य में 19 लाख 92 हजार 530 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि कोरोना के 48,439 सक्रिय मामले हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zg4w4

Hindi News / Miscellenous India / Maharashtra में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद, सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार

ट्रेंडिंग वीडियो